Skip to main content

ना आती तो अच्छा होता.....



क्यों आयी तुम जिंदगी में ,ना आती तो अच्छा होता।

पहली बार तेरा मुझे और मेरा तुझे देखना ,
सावन की बारिश में वो कलियोंका मेहेकना,
तेरा मासूम सी आंखें देखकर मेरा रुक जाना ,
मेरे घर तक तेरा मेरे पीछे पीछे आना ,
फिर पता चला तू तो नई पड़ोसी हो मेरी ,
अब हर रोज होगी मुलाकात मेरी और तेरी ,
फिर सोचा मेंने एक बार देख ही लूं ,
पर निकम्मी दीवार बिचमे ना होती तो अच्छा होता ,
क्यों आयी तुम जिंदगी में ना अाती तो अच्छा होता।

अब तक मेंने तेरा चेहरा देखा ना था ,
ना तूने मुझे पहेचाना था ,
पर मिलाना तकदीर को था हमें एक दुजेसे ,
तो इंताम उसने कॉलेज का किया था ,
फिर पता चला तुझे है मैथ और बायो दोनों से प्यार ,
इसलिए मेंने भी लटका ली अपने सर पे बायो की तलवार ,
फिर मेंने सोचा चलो तुम तो साथ हो ,
पर निकम्मी डिवीजन अलग ना होती तो अच्छा होता ,
क्यों आयी तुम जिंदगी में ,ना अाती तो अच्छा होता।

Comments

Popular posts from this blog

Don't capture birds....

#nature #vrindavanproduction #birdresearch लॉकडाउन के समय में हम सब जान चुके हे की एक जगह केद रेहेने से कैसा महसूस होता है, जैसे जिदगी के सी गई हो। पर जिन पंछियोंको हम सालो-साल पिंजरेमें कैद करके रखते है उन्हें कैसा महसूस होता होगा। आज कल हमारे घर के आस पास पंछी क्यों नहीं आते,कभी विचार किया है? क्यूंकि आज हमारे घरको आँगन ही नहीं रहे ना ही पेड़-पौधे | तब ऐसे घरोंके लोग अपने मनोरंजन के लिए पंछियों को पिंजरे में कैद कर घरमे रखते है। पंछी हमारे मनोरंजन का साधन नहीं हो सकते अगर आपको पछियोसे इतना ही लगाव हे तो अपने घरके आंगन में पछियोंके लिए रोज अनाज डालिए और ठन्डे पानी का इंतजाम कीजिये फिर देखिये हररोज पंछी कैसे आपके आँगन की रोनक बढ़ाएंगे।

Lothal: World's Oldest Dockyard

Lothal is an ancient city located in the modern-day state of Gujarat, India. It was one of the most prominent cities of the Indus Valley Civilization, also known as the Harappan Civilization, which existed around 2500 BCE to 1900 BCE. The site of Lothal was discovered in 1954 and excavations have revealed a wealth of information about the urban planning, trade, and maritime activities of the Harappan people. Here are some key points about Lothal: 1. Urban Planning: Lothal is considered one of the earliest planned cities in the world. The city was laid out in a grid pattern with a well-defined acropolis, residential and industrial areas, and a dockyard. 2. Dockyard: One of the significant features of Lothal is its dockyard, which was connected to the Sabarmati River through a channel. The dockyard was an engineering marvel, equipped with a basin, lockgates, and a warehouse. It provided the Harappan people with access to maritime trade and enabled them to engage in long-dista...