Skip to main content

Religious conversion in india


    दुःख होता है ये देखके की सरेआम भारत में धर्मपरिवर्तन हो रहा है, लोगोंको मुर्ख बनाया जा रहा हैI आपको कई घटनओंके बारेंमें हल ही में सुना होगा जहा पर स्कुल में विद्यार्थियोंको धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और जिसकी वजह से आज तक कई जिन्दगिया बर्बाद हो चुकी हैI 

    जिन कान्वेंट स्कुलोके हाथोंमें आप अपने बच्चो का भविष्य दे रहे है वो आपके बच्चे को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाते है, और बात न मानने पर उन्हें मेंटली टौर्चर किया जाता हैI अब ये मत कहियेगा की ये सब बकवास है, हमारे बच्चेको तो ऐसा कुछ नहीं कहा गया, नहीं उसे अपना धर्म बदलने के लिए बाधित किया गया, तो में आपको बता दूँ की ये सब भारत के अलग-अलग हिसोंमें अलग-अलग लेवल पर किया जाता है, जैसे जिस क्षेत्र में आदिवासी या पिछड़ा वर्ग ज्यादापाया जाता है वहा पर ये अधिक सक्रीय हो जाते है और उन्हें अजीबो गरीब तर्क देकर उनका धर्मपरिवर्तन किया जाता हैI 

    कुछ दिन पहेले आपने लावण्या की न्यूज़ देखि होगी जो की जिसे की फ़ोर्स किया गया ख्रिश्चन धर्म अपनाने के लिए, और जब वो नहीं मानी तो उससे स्कूल के टॉयलेट तक साफ करवाए गएI उसको मेंटली टार्चर किया गया और इसीकी वजह से उसने आत्महत्या करली, और वो सिर्फ १७ साल की थीI


Comments

Popular posts from this blog

Don't capture birds....

#nature #vrindavanproduction #birdresearch लॉकडाउन के समय में हम सब जान चुके हे की एक जगह केद रेहेने से कैसा महसूस होता है, जैसे जिदगी के सी गई हो। पर जिन पंछियोंको हम सालो-साल पिंजरेमें कैद करके रखते है उन्हें कैसा महसूस होता होगा। आज कल हमारे घर के आस पास पंछी क्यों नहीं आते,कभी विचार किया है? क्यूंकि आज हमारे घरको आँगन ही नहीं रहे ना ही पेड़-पौधे | तब ऐसे घरोंके लोग अपने मनोरंजन के लिए पंछियों को पिंजरे में कैद कर घरमे रखते है। पंछी हमारे मनोरंजन का साधन नहीं हो सकते अगर आपको पछियोसे इतना ही लगाव हे तो अपने घरके आंगन में पछियोंके लिए रोज अनाज डालिए और ठन्डे पानी का इंतजाम कीजिये फिर देखिये हररोज पंछी कैसे आपके आँगन की रोनक बढ़ाएंगे।

Lothal: World's Oldest Dockyard

Lothal is an ancient city located in the modern-day state of Gujarat, India. It was one of the most prominent cities of the Indus Valley Civilization, also known as the Harappan Civilization, which existed around 2500 BCE to 1900 BCE. The site of Lothal was discovered in 1954 and excavations have revealed a wealth of information about the urban planning, trade, and maritime activities of the Harappan people. Here are some key points about Lothal: 1. Urban Planning: Lothal is considered one of the earliest planned cities in the world. The city was laid out in a grid pattern with a well-defined acropolis, residential and industrial areas, and a dockyard. 2. Dockyard: One of the significant features of Lothal is its dockyard, which was connected to the Sabarmati River through a channel. The dockyard was an engineering marvel, equipped with a basin, lockgates, and a warehouse. It provided the Harappan people with access to maritime trade and enabled them to engage in long-dista...

ANCIENT INDIAN CITY MATHURA

Mathura is a sacred city in Sanatana Dharma (Hinduism) and is believed to be the birthplace of Lord Krishna, an incarnation of Lord Vishnu. It is home to revered temples dedicated to Lord Krishna, including the Shri Krishna Janmabhoomi Temple. The city is associated with significant events from Lord Krishna's life, such as his childhood and the divine plays (leelas) he performed. Mathura attracts devotees from all over the world, who visit the city to participate in vibrant festivals like Krishna Janmashtami and Holi, seeking blessings and connecting with their spiritual roots.  In summary, Mathura holds great religious importance in Sanatana Dharma as the birthplace of Lord Krishna. It is adorned with temples dedicated to Lord Krishna and hosts festive celebrations that draw devotees seeking spiritual experiences and blessings. Hare Krishna 🙏 #krishna #radhakrishna #harekrishna #radheradhe #love #radhekrishna #vrindavan #lordkrishna #radha #india #iskcon #radhe #hindu...